Fir अब आपके द्वार योजना का हुआ उद्धघाटन

मध्य प्रदेश शासन की योजना "एफआईआर- आपके द्वार" के अंतर्गत आम जनता के साथ होने वाले समान्य अपराधों व  सामान्य  परेशानी/झगड़े आदि के निराकरण हेतु घटनास्थल पर ही FIR लिखने की व्यवस्था की जा रही हैं जिससे दूरस्थ फरियादी को अनावश्यक थाने तक नही जाना पड़ेगा । उक्त योजना के पायलट प्रोजेक्ट का  गृह मंत्री म.प्र. शासन नारोत्तम मिश्रा द्वारा पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश  विवेक जौहरी व अन्य पुलिस अधिकारीगण की उपस्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में उद्घाटन किया गया।