राजगढ़।जीरापुर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के प्रयास लगातार जारी हैं जिले की पुलिस टीम हर संभव प्रयास कर इस तरह के अपराधों पर सिरे से अंकुश लगाने तत्परता से अपने कार्य में जुटी हुई है और लगातार ऐसे अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
दिनांक 13.05.2020 को अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने के बारे में पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर थाना प्रभारी जीरापुर उपनिरीक्षक उमेश यादव द्वारा उनि जितेंद्र अजनारे के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मौके के लिए रवाना की गई।
जीरापुर क्षेत्र में आवास कॉलोनी के पास पहुंचकर दूर से देखने पर मुखबिर के बताए अनुसार एक व्यक्ति पीले रंग की टीशर्ट व नीले रंग की लोअर पहने हुए सोसाइटी के सामने छात्रावास की बाउंड्री से लगे मकान के आंगन में बैठा हुआ था संदेही के नजदीक पहुंचने का प्रयास करने पर वह व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जो टीम द्वारा असफल कर दिया गया।
आरोपी से पूछताछ पर उसने अपना नाम गौरी शंकर उर्फ गोलू पिता घनश्याम बैरागी उम्र 20 साल निवासी आवास कॉलोनी जीरापुर का होना बताया संदेही की तलाशी लेने पर उसकी लोवर की जेब में प्लास्टिक की थैली में सफेद रंग का पदार्थ होना पाया गया जिसे सूंघकर व चखकर पुलिस टीम को यह विश्वास हो गया कि यह अवैध मादक पदार्थ स्मैक है।
आरोपी गौरी शंकर उर्फ गोलू का कृत्य धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत दंडनीय पाया जाने से आरोपी के कब्जे से कुल 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक विधिवत जप्त की गई उक्त स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तकरीबन ₹3 लाख होना पाई गई आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 211/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।