बेटा को भेजा सब्जी लेने,ये क्या वो नई नवेली दुल्हनियां ले आया


उप्र.गाजियाबाद-


लाॅकडाउन के बीच एक बेटा अपने घर से सब्जी लेने बाजार गया था लेकिन बेटा सब्जी तो नहीं लाया लेकिन अपने साथ एक दुल्हन लेकर आ गया, घर पहुंचते ही लड़की की मां ने हंगामा शुरू कर दिया, यह पूरा मामला कोतवाली तक पहुंच गया।


उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लॉक डाउन के बीच बड़ी खबर आ रही है, यहां एक मां ने बेटे को सब्जी लेने के लिए बाजार भेजा था लेकिन जब वह वापस लौटा तो अपने साथ में सब्जी तो नहीं लेकिन अपने लिए एक दुल्हन लेकर आया, यह पूरा मामला देखते ही मां के होश उड़ गए, फिलहाल मां ने बेटे और बहू को घर में आने से रोक दिया, जब मामला आगे बढ़ा तो यह पूरा मामला कोतवाली तक पहुंच गया फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।


यहां एक बेटे ने अपनी प्रेमिका को पत्नी बना कर घर ले आया, लेकिन घर पहुंचते ही लड़के की मां ने लड़के और उसके पत्नी को घर के अंदर आने से रोक दिया, यह पूरा मामला कोतवाली भी पहुंच गया, वहां पर लड़के की मां भी पहुंची तो उसने पुलिस से साफ शब्दों में कह दिया मेरा बेटे ने लाकडॉउन का उल्लंघन किया है मैं इसे घर में नहीं घुसने दंूगी, वहीं पुलिस का कहना है कि अभी तक लड़के की शादी का कोई भी सबूत नहीं मिला है हालांकि लड़का कह रहा है कि उसने अपनी प्रेमिका से हरिद्वार में 1 माह पहले ही शादी कर लिया था फिलहाल यह पूरा मामला पुलिस के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है वहीं दूसरी ओर लड़के की मां ने बोला है कि लाॅक डाउन खत्म होने से पहले इन दोनों को घर आने की जरूरत नहीं है।